जेठा टोल प्लाजा के पास ट्रेलर के कुचलने से 2 मवेशियों की हुई मौत, ट्रेलर चालक के खिलाफ दर्ज हुआ जुर्म
Sakti, Sakti | Oct 7, 2025 पुलिस के मुताबिक, सक्ती के मयंक सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ बाराद्वार तरफ काम से गया था। वापस आते समय जेठा पहुंचे थे कि नेशनल हाइवे टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने 2 मवेशी को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों मवेशी की मौत हो गई। बाराद्वार पुलिस ने मामले में ट्रेलर चालक रामलाल के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।