SP जींद ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉटस्पोट डोमिनेशन के तहत CIA प्रभारी सुखदेव सिंह की टीम ने देर रात पंजाब बॉर्डर के नजदीक दाता सिंह वाला गांव में एक बड़े एनकाउंटर में कुख्यात ईनामी बदमाश को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।आरोपी ने CIA टीम पर जान से मारने की नीयत से सीधी गोली चलाई लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी होने के कारण CIA प्रभारी की जान बच गई,