करगहर: हमीरपुर गांव के अमित कुमार के आईपीएल में चयन की कहानी, उनके परिवार के लोगों की जुबानी
करगहर प्रखंड के हमीरपुर गांव के अमित कुमार का आईपीएल में चयन हुआ है। अमित अपने बुआ के घर झारखंड के रांची में रहकर क्रिकेट सिखाते थे। जहां से उनका चयन आईपीएल में हुआ है। उनके आईपीएल के चयन से गांव एवं जिले में खुशी की लहर है। इस दौरान उनके माता-पिता एवं भाई से उनके शुरुआती करियर को लेकर बात की गई....