बड़ा मलेहरा: बड़ामलहरा क्षेत्र में भैंस चोरों का आतंक, ग्रामीणों ने भैंसों से भरी पिकअप पकड़ी
बड़ामलहरा क्षेत्र में भैंस चोरों का आतंक, ग्रामीणों भैंसों से भरी पिकअप पकड़ी बड़ा मलहरा। क्षेत्र में भैंस चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बीती रात धोर्रा रोड स्थित सिद्ध बाबा चबूतरे के पास ग्रामीणों की सतर्कता से भैंसों से लोड एक पिकअप वाहन पकड़ा गया। वाहन क्रमांक UP 93 BT 5604 बताया जा रहा है।