नगर पंचायत केशकाल क्षेत्रांतर्गत एनएच-30 पर निर्माण कार्य जारी है, जिसके चलते नगर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। नागरिकों की सुविधा और सुचारू आवागमन के लिए प्रशासन ने वाहनों हेतु वैकल्पिक मार्गों की सलाह दी है। कार एवं बाइक से जगदलपुर से रायपुर जाने वाले यात्री एनएच-30 का कार्य पूर्ण होने तक बटराली – राँधा–उपरमुरवेड–मुरनार से होकर रायपुर जा सकते हैं।य