पालकोट: पालकोट पुलिस ने हथियार के साथ लूटपाट करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Palkot, Gumla | Sep 15, 2025 पालकोट थाना मे सुचना मिली थी कि थाना प्रभारी पालकोट को मिली थी की ग्राम कुरुशकेल्ला जिला सिमडेगा मे बाजार मे धान,महुआ,लाह बिक्री करने वाला व्यपारियो से एक लाल रंग का मोटर्सकल जिसमे अंत मे रजिस्टर ना.2185 मे सवार दो अज्ञात अपराधी के द्वारा हथियार का भय दिखाकर नगद पैसे की लूटपाट कर भाग रहे थे जिसमे थाना प्रभारी पालकोट द्वारा तत्वरित करवाई की।