इगलास: इगलास के गोरई थाना क्षेत्र के गांव वास चिंता में खेत की मेड काटने को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, दो लोग गंभीर रूप से घायल
Iglas, Aligarh | Nov 5, 2025 इगलास के गोरई थाना क्षेत्र के गांव वास चिंता का है जहाँ दो पक्षों में खेत की मेड को काटने के लेकर हुए विवाद में जमकर चले लाठी डंडे दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल बता दे कि वास चिंता निवासी मनीष पुत्र हरिशंकर का कहना है कि वह अपने खेत को जोत रहा था मेरे भाई केशव व भुवनेश मेरे साथ थे तभी गांव के हरिवंश व देव स्वरूप पुत्र बद्री प्रसाद रामकुमार ने की मारपीट।