नरैनी: कालिंजर में खाद न मिलने से परेशान किसानों को उपजिलाधिकारी व लेखपाल की मौजूदगी में किया गया टोकन वितरण
Naraini, Banda | Oct 13, 2025 बांदा के कालिंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत कालिंजर में खाद न मिलने से किसान परेशान है। वहीं आक्रोश में आकर किसानों नें टोकन वितरण के दौरान हंगामा करना शुरू कर दिया था। तभी वहां मौजूद कालिंजर थाना अध्यक्ष सुखराम सिंह सहित फोर्स नें मामले को शांत कराया है। और उपजिलाधिकारी नरैनी अमित शुक्ला व लेखपाल अब्दुल मजीद की मौजूदगी में टोकन वितरण कराया गया है।