सारठ: बगदाहा में किसान के गोहाल से 2 बैल चोरी, थाने में शिकायत, पुलिस ने जल्द खुलासे का दिया भरोसा
Sarath, Deoghar | Nov 29, 2025 बगदाहा निवासी किसान फेकन मिर्धा के गोहाल का ताला तोड़कर बीते शुक्रवार की रात 2 बैल की चोरी करने का मामला सामने आया है। वहीं पीड़ित किसान ने दिन भर काफी खोजबीन के बाद शनिवार शाम 5 बजे सारठ थाने में घटना की शिकायत करके पुलिस से छानबीन की गुहार लगाई है। पीड़ित किसान ने चोरी हुए बैलों की कीमत ₹55,000 बताया है। वहीं पुलिस ने जल्द मामले का उद्भेदन का भरोसा दिया है