कसरावद: एबी रोड के संजय सेतु ब्रिज में माइनर क्रेक आने से लगा जाम, इंजीनियर पहुंचे, राहगीर परेशान
एबी रोड के संजय सेतु ब्रिज में माइनर क्रेक, दोनों ओर वाहन की लगी कतार बुधवार को खलबुजुर्ग व खलघाट को जोड़ने नर्मदा पर स्थित सजय सेतु पुल पर दोनों ओर जाम लगा कसरावद | एबी रोड फोरलेन स्थित नर्मदा नदी पर बने संजय सेतु पुल में बुधवार की शाम को जाम लगा। एक दिन पहले माइनर क्रेक दिखने से प्रशासन एक ओर का मार्ग बद कर दिया गया। चार जिलों के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग