भानुप्रतापपुर: ग्राम केवटी में बिना लाइसेंस के फटाका बेचने वाले युवक को भानुप्रतापपूर पुलिस ने किया गिरफ्तार
भानुप्रतापपुर पुलिस के द्वारा केवटी निवासी एक युवक को बिना वैध लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखा विक्रय करते हुए गिरफ्तार किया गया है।केवटी के मेन चौक पर सड़क किनारे बिना लाइसेंस के अवैध रूप से फटाका रखकर युवक कैलाश सांगडे पिता धनसू राम सांगड़े उम्र 38 वर्ष निवासी केवटी के द्वारा ग्राहक तलाश कर रहा था।जिनके कब्जे से अवैध पटाका बरामद किया गया है।