अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन शाखा पुपरी द्वारा आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन को लेकर बुधवार को 11 बजे दिन में पुपरी स्थित रानी सती पेट्रॉल पम्प से चिन्हित 202 मरीजो को बस द्वारा आई हॉस्पिटल मस्तिचक सारण के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर नगर परिषद के सभापति ब्रजेश कुमार जालान, कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल आदि द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।