गोबर नाले-सीवर में बहाया तो लगेगा जुर्माना: अपर आयुक्त ने पशु डेयरी संचालकों को दी सख्त चेतावनी ग्वालियर में नालों और सीवर में गोबर बहाए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव ने पशु डेयरी संचालकों के साथ शुक्रवार की शाम 4:00 बजे अहम बैठक की।