सिरसागंज: मिशन शक्ति फेज-5 के तहत थाना अरांव और नसीरपुर पुलिस ने महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने के लिए चलाया जागरूकता अभियान
मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के थाना अरांव और नसीरपुर पुलिस ने मंगलवार क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं के बीच एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित बालिकाओं और महिलाओं को महिला सुरक्षा से जुड़े हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी विस्तार से दी। वहीं सोशल मीडिया पर सावधानी और कानूनी सहायता के अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया।