पटेल नगर: राजौरी गार्डन: पुलिस ने स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश कर तीन स्नैचरों को किया गिरफ्तार
राजौरी गार्डन थाना की पुलिस टीम ने 3 शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रज्जन उर्फ भोला, सोनू और करण के रूप में हुई है, यह सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। सीसीटीवी फुटेज और सूचना के आधार पर पुलिस ने एक कार, दो स्कूटी, एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और 15,000 रुपये की नकदी बरामद की।