मोतिहारी: मोतिहारी में विधानसभा चुनाव के लिए सीसीए 3 के अंतर्गत कुल 210 प्रस्ताव प्राप्त हुए
विधानसभा चुनाव को लेकर मोतिहारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीए 3 के अंतर्गत कुल 210 का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है जिसमें 190 मामलों का डिस्पोजल किया गया है। इस तरह से सीसीए 12 के अंतर्गत 34 प्रस्ताव प्राप्त है जिसमें 13 का डिस्पोजल किया गया है। से सभी का डिस्पोजल शीघ्र ही कर दिया जाएगा। जिले में बड़ी संख्या में सीएपीएफ की टीम मौजूद है।