आज बुधवार की दोपहर 12:00 बजे लगभग देखने को आया कि PAC स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया तो इस दौरान देखने में आया कि जवान आग के गोलों से निकले। 2 सेकेंड में मलखंब की पिरामिड बनाई। कठिन से कठिन योगासन पलभर में किए। PAC के जवान ऐसे करतब लखनऊ में सीएम योगी के सामने दिखाए। मौका था-PAC के 78वें स्थापना दिवस का।