जमुनहा: भेसरी नहर पुल से गैंगस्टर एक्ट से संबंधित ₹25,000 का एक इनामी आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायालय
थाना हरदत्तनगर गिरंट पुलिस व सर्विलांस सेल ने उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना से सम्बन्धित 25 हजार के इनामिया वांछित अभियुक्त लाल मथान उर्फ मिथुन निवासी बनघुसरा दाखिला लक्ष्मनपुर इटवरिया को बीते बुधवार को भेसरी नहर पुल से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। गिरफ्तारी की जानकारी बुधवार जारी हुई मीडिया से जानकारी आज हुई।