अमरवाड़ा: 868 मनोकामना ज्योति से जगमग मातेश्वरी मंदिर जगत देव, पंचमी और अष्टमी को महाआरती में उमड़े भक्त
868 मनोकामना ज्योति कालसन से जगमग हो रहा मातेश्वरी मंदिर जगत देव पंचमी और अष्टमी को महा आरती का आयोजन, शाम को उमड़ता भक्तों का जन सैलाब अमरवाड़ा नगर के सिद्ध पीठ मातेश्वरी मंदिर में शारदे नवरात्र के अवसर पर 868 मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किए गए हैं मंदिर के पुजारी भूरी पंडा बाबा ने विस्तृत रूप से जानकारीदी है