गिर्वा: वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम में संस्कृति का रंगारंग संगम, गुजरात और मेवाड़ी संस्कृति ने बांधा समां फील्ड क्लब परिसर में
Girwa, Udaipur | Sep 14, 2025 उदयपुर। प्रधानमंत्री मोदी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” विजन के तहत रविवार को फील्ड क्लब, उदयपुर में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात कल्चरल प्रोग्राम 2025 में गुजरात और मेवाड़ की संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में गुजराती लोकनृत्य, घूमर और पार्श्वगायक पार्थिव गोहिल की प्रस्तुतियों ने समां बांधा।