खैर: पुलिस ने मीट और पशुओं के अवशेष से लदी कैंटर गाड़ी पकड़ी, खून बह रहा था, पुलिस की सक्रियता से टला बवाल
Khair, Aligarh | Nov 3, 2025 खैर,रविवार की देर रात्रि मीट व पशुओं के अवशेष से भरी एक कैंटर गाडी को खैर पुलिस ने पकड लिया। कैंटर गाडी में से निकलते खून व बदबू की जानकारी पर काफी संख्या में लोग सुभाष चौक पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने चालक के खिलाफ अभियोग दर्ज कर मीट व पशुओं के अवशेष का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है,