शुक्रवार दोपहर 2 बजे उसहैत पुलिस ने पांच हिस्ट्रीसीटरो को शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। गिरफ्तार अभियुक्त बदन सिंह पुत्र सियाराम,रामकिशोर पुत्र दुलार निवासीगण ग्राम पथरामई, जयवीर पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम समसपुर, चितान पुत्र सुखराम,निवासी प्रेम नगला, रामकिशन पुत्र भारत सिंह,निवासी ग्राम मल्लाह नगला थाना उसहैत बदायूं।