जैतपुर थाना पुलिस ने अभियान चला कर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की है। वही इसको लेकर थाना अध्यक्ष रजनीकांत पटेल ने बताया कि रविवार दिन के 2:00 बजे कुर्की की कार्रवाई की गई। कुल आठ इसतेहार न्यायालय द्वारा दिए गए थे जिसमें से पांच अभियुक्त की मृत्यु हो चुकी है वहीं दो अभियुक्तने जमानत करा रखी थी साथ ही सिर्फ एक ही अभियुक्त के घर पर कुर्की जपती की कार्रवाई की गई।।