टाटगढ़: पुलिस थाना बार ने कार में रखे 12 प्लास्टिक कट्टों से 196 किलो डोडा पोस्त किया बरामद
Tatgarh, Ajmer | Nov 21, 2024 गुरुवार दोपहर 2 बजे पुलिस थाना बार के थानाधिकारी अमरचंद को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सेलटोस कार में अवैध मादक पदार्थ भरा है सूचना पर टीम सहित नाकाबंदी शुरू की। पुलिस को पीछे देखकर आरोपी कार छोड कर भाग गया। कार में प्लास्टिक के कट्टे मिले जिनको खोल कर देखा तो उनमें डोडा पोस्त मिला। जिसका कुल वजन किया जो 196 किलो हुआ। आरोपियों की तलाश की जा रही है।