नागौद: बांधी मौहार मोड़ में शरारती तत्वों ने हनुमान जी की प्रतिमा को किया खंडित
Nagod, Satna | Dec 20, 2025 सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सतना एवं उंचेहरा मार्ग के मध्य सरारती तत्वों ने हनुमान जी की प्रतिमा किया खंडित। मिली जानकारी अनुसार प्रत्येक शनिवार की तरह जिले विख्यात साध्वी पूजा सरकार शनिवार की शाम हनुमान जी की पूजा अर्चना करने पहुची थी।इस दौरान पूजा दीदी सरकार को मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा खंडित मिली।