श्रीवनी फिल्टर प्लांट से सिवनी आने वाली भीमगढ जलावर्धन योजना के तहत पाईप के लीकेज से गड्ढे में भरने वाले पानी को अलग कर भीमगढ जलावर्धन योजना के लीकेज ठीक करने का कार्य शुरू.नगरपालिका सिवनी के कर्मचारियों द्वारा पाइपलाइन लीकेज एवं गद्दों की सफाई करते नजर आ रहे कर्मचारी.