पौड़ी: स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा के तहत जिला अस्पताल पौड़ी में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और रक्तदान शिविर का आयोजन
Pauri, Garhwal | Sep 17, 2025 स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला अस्पताल पौड़ी में विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया। पखवाड़े के तहत अस्पताल परिसर में विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जिनकी मदद से लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।