महसी: SDM महसी आलोक प्रसाद पर गंभीर आरोप, दो होमगार्डों ने DM को सौंपा शिकायती पत्र, CM को भेजा ऑनलाइन शिकायती पत्र
SDM महसी आलोक प्रसाद के खिलाफ दो होमगार्डों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपा है। पीड़ित होमगार्ड रमाकांत मिश्रा और राजाराम शुक्ल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य उच्च अधिकारियों को भी ऑनलाइन शिकायत भेजी है। होमगार्डों का आरोप है कि बुधवार शाम SDM महसी ने दिव्यांग व्यक्ति को पेश कराए जाने पर नाराजगी जताई और फील्ड में कई राउंड दौड़ लगवाई।।