रफीगंज: रफीगंज के नईकी गांव में पत्नी ने शराबी पति को कराया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
सरकार द्वारा शराब बंदी का असर यह है कि पत्नि ने पति को नशे में कर रहे पिटाई का विरोध किया।जब नहीं माना तो गिरफ्तार करवा दिया। मामला नइकी गांव में हुआ। राजू मेहता शराब के नशे में पत्नी की पिटाई कर दिया। सोमवार संध्या करीब 6:00 बजे थाना अध्यक्ष ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर राजू को जेल में दिया गया तथा पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।