फिरोज़ाबाद: विशेष अदालत ने इंडियन बैंक में ₹28,500,000 के गबन के मामले में आरोपी बैंक केशियार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई
फिरोजाबाद की विशेष अदालत ने इंडियन बैंक में ₹28500000/- रुपये के गबन के मामले में आरोपी बैंक केशियार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ अदालत ने ₹5लाख का जुर्माना लगाया है। शेष 5 आरोपियों को 10-10 साल का कारावास की सजा सुनाई है।BNS की नई धाराओं में 5माह पूर्व में दर्ज हुए मामले का सबसे तेज जल्दी फैसला अदालत ने सुनाया है।