रोहतास: रोहतास में आभार यात्रा के तीसरे दिन विधायक ने रेफरल अस्पताल और विद्यालय का किया निरीक्षण
Rohtas, Rohtas | Dec 18, 2025 आभार यात्रा के तीसरे दिन विधायक ने रेफरल अस्पताल व विद्यालय का किया निरीक्षण। नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र में विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने गुरुवार को शाम क़रीब 4 बजे तीसरे दिन की आभार यात्रा का समापन किया। इस दौरान उन्होंने नौहट्टा, तिउरा, तिलोखर, परछा, तियरा खुर्द एवं यदुनाथपुर गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं का आभार जताया।