पिछोर: ग्राम गौचौनी में पंचायत सचिव पर रिश्वत लेने का आरोप, लेनदेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पिछोर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत गौचौनी के किसान शिवचरण ने पंचायत सचिव सतीश भार्गव पर ₹10000 लेने का आरोप लगाया है। जिसका लेनदेन का वीडियो आज शनिवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। किसान शिवचरण का कहना है कि सचिन ने मंदिर चबूतरा और खेत तालाब की राशि दिलाने का वादा करके रकम ली थी।हालांकि पब्लिक ऐप पुष्टि नहीं करता