डलमऊ: डलमऊ महोत्सव में गुरुकुल शिक्षा निकेतन मुराईबाग की छात्राओं ने सांस्कृतिक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया
सोमवार को समय लगभग रात के 10:00 बजे डलमऊ महोत्सव में मुराईबाग स्थित गुरुकुल शिक्षा निकेतन की छात्राएं संजू यादव, पूनम,अनामिका, अर्चना, समीना, राशि, सानिया, कीर्ति, कंचन, वैष्णवी के द्वारा संस्कृत गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य आकिब जावेद मौजूद रहे। कार्यक्रम को देखकर बैठे लोगों ने ताली की गड़गड़ाहट से पंडाल को गूंजायमन कर दिया।