ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन माईवुड्स सोसाइटी में फिर आवारा कुत्तों का आतंक #GreaterNoidaWest #MahagunMywoods #StrayDogs
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के महागुन माईवुड्स सोसाइटी में आवारा कुत्तों का डर एक बार फिर बढ़ गया है। सोसाइटी के फेज-2 पार्क के पास 3 से 4 कुत्तों ने टहलने निकले एक रेजिडेंट पर अचानक हमला कर दिया। घटना के वक्त आसपास कोई मदद को नहीं आया, हालांकि रेजिडेंट ने किसी तरह खुद को बचाया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई और पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी साझा किया। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से कार्रवाई और समाधान की मांग की है। #gbntoday #GreaterNoidaWest #MahagunMywoods #StrayDogsIssue #DogAttack #NoidaNews #CCTVFootage