ठेठईटांगर: सिमडेगा में छात्रों के लिए नया रोजगार मॉडल: पढ़ाई के साथ काम करने का अवसर
सिमडेगा में छात्रों के लिए नया रोजगार मॉडल शुरू किया गया है, जिसके तहत कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्र अपने टाइमटेबल के अनुसार काम कर सकेंगे। यह पहल युवा समाजसेवी और थोक-खुदरा सब्जी व्यवसायी भरत प्रसाद के प्रयासों से शुरू हुई है। शुक्रवार शाम 7 बजे क्या बोले भरत प्रसाद सुनिए।