चितरंगी: ग्राम लोहदा में नौडीहवा पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री के खिलाफ की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन, एसडीओपी चितरंगी राहुल कुमार सैयाम तथा थाना प्रभारी गढ़वा निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी के मार्गदर्शन में नौडीहवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस चौकी नौडीहवा के प्रआर 248 अमजद खान को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लोहदा निवासी संजय कुमार केवट अपने घर के सामने अवैध विस्फोटक सामग्री (पटाखे) विक्रय हेतु रखे हुए हैं। सूचना पर