बलौदाबाज़ार: ग्राम खटियापाटी में हुई हत्या की घटना में शामिल 5 आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
//प्रेस नोट// *थाना सिटी कोतवाली* दिनांक 23.10.2025 ● *ग्राम खटियापाटी में घटित हत्या की घटना में शामिल 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार* ● *आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश पर से मारपीट कर चाकू से घातक वार करते हुए मृतक हरीश शायर उर्फ भका की, कर दी गई हत्या* ● *आरोपियों द्वारा दो अन्य युवकों के साथ भी मारपीट कर चाकू से पहुंचाया गया, उन्हें गंभीर चोंट* ● *घटना