छत्तीसगढ़ के बालोद में SCERT के दिशा-निर्देश में डाइट दुर्ग, शिक्षा विभाग बालोद एवं समग्र शिक्षा बालोद के संयुक्त तत्वावधान में कक्षा पहली से पाँचवीं तक पढ़ाने वाले शिक्षकों का दो चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण हाई स्कूल जमरूवा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सोमवार सुबह 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के प्रथम चरण में कक्षा 1 से 3 तक पढ़ाने वाले शिक्षक शामिल हुए, जबकि द्वितीय चरण में कक्षा 4 और 5 के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।