डीडवाना: हाइफ़ा हीरो मेजर दलपत सिंह का 107वां बलिदान दिवस मनाया गया, इजराइल में भी कार्यक्रम आयोजित
Didwana, Nagaur | Sep 23, 2025 डीडवाना के दुर्गा कॉलोनी स्थित रावणा राजपूत भवन में हाईफ़ा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली का 107 वन बलिदान दिवस मनाया गया। इस मौके मौके पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं मेजर दलपत सिंह अमर रहे के नारे लगाए। मेजर दलपत सिंह ने विश्व युद्ध में बड़ा साहस दिखाया था एवं अब भी इजराइल में भी मेजर दलपत सिंह को सम्मान दिया जाता है।