झांसी: शक्तिनगर में दबंग युवक द्वारा दरवाजे पर लाते मारते वीडियो हुआ वायरल, पीड़िता ने युवक पर कार्रवाई की उठाई मांग
Jhansi, Jhansi | Nov 27, 2025 शक्तिनगर में दबंग युवक द्वारा दरवाजे पर लाते मारते वीडियो वायरल, पीड़िता ने युवक पर कार्यवाही की उठाई मांग आपको बतादे झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के बाबूलाल कारखाने के पीछे शक्तिनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमें एक युवक पड़ोसी के दरवाजे पर लाते मारता नजर आ रहा है । यह वीडियो बृहस्पतिवार की शाम 4:00 बजे सामने आया है ।