बालाघाट: दीपावली पर मेन रोड से चौपहिया वाहनों का आवागमन रहेगा बंद, यातायात विभाग ने भीड़ नियंत्रित करने के लिए जारी की एडवाइजरी
दीपावली पर्व पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात विभाग ने सोमवार को शहर के मेन रोड पर चौपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। यातायात प्रभारी ने बताया कि सोमवार सुबह से देर रात तक काली पुतली चौक से ईतवारी गंज मार्ग पर चौपहिया वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। त्योहार के दौरान भीड़भाड़ को देखते हुए सभी प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।