नूराबाद थाना प्रभारी और उनकी टीम ने संता की तिवरिया के पास पिता पुत्र को गोली मारने वाले दो आरोपियों को अंबाह बाइपास तिराहे से गिरफ्तार किया है। बता दें कि जमीन के विवाद को लेकर पिता पुत्र को गोली मारी गई थी, जिसमें पुत्र की मौत हो गई थी, पिता को ग्वालियर रेफर किया था, जिसमें आरोपी फरार चल रहे थे। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।