गोहद: गोहद थाना क्षेत्र के हबीपुरा गांव में आपसी विवाद में फरियादिया से मारपीट, मामला दर्ज
Gohad, Bhind | Sep 21, 2025 गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादिया सविता जाटव निवासी हबीपुरा ने पुलिस को बताया ।की आपसी विवाद के चलते पति अरुण कुमार एवं सास सुमन जाटव निवासी हबीपुरा ने शनिवार को लगभग 10:00 बजे गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी ।पुलिस ने रविवार को रात लगभग 12:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।