चांडिल: चौका पुलिस एवं एसएसबी मतकमडीह ने तानासोया, रांक, टुरु गांव में ड्रोन से अफीम की खेती का किया भौतिक सत्यापन
चौका थाना क्षेत्र के तानिसोया,रांका एवं टुरू गांव में बुधवार दोपहर 3 बजे तक चौका थाना पुलिस एवं एसएसबी मतकमडीह के सशस्त्र बल द्वारा अफीम की अवैध खेती के संबंध में भौतिक रुप से एवं ड्रोन के माध्यम से सत्यापन किया गया।जिसमें बताया गया कि सत्यापन में तानिसोया,रांका एवं टुरु गांव के कुछ खेतों में सरसों,मटर,आलू एवं चना की खेती की गई है तथा अधिकांश भूमि परती पाई।