सूरतगढ़: मच्छर जैसे कीटों की भरमार से शहरवासी परेशान, नगर पालिका ने शुरू किया फॉगिंग अभियान
सूरतगढ़ के लोग इन दिनों शाम के समय उस वक्त परेशान होते हैं जब घर और दुकानों में रोशनी जलाते ही मच्छर जैसे कीट हमला बोल देते हैं। हालात यह है कि अनेक दुकानदार तो इससे परेशान होकर समय से पहले दुकान बंद कर घरों को लौट जाते हैं। ऐसे में आमजन की शिकायतों के बाद पालिका प्रशासन ने फॉगिंग का कार्य शुरू किया है। बुधवार रात कार्यालय के आगे कुछ ऐसा ही दृश्य दिखाई दिया