रीठी: ग्राम टोला गोदाना में सास-ससुर ने बहू से की मारपीट, मामला दर्ज
Rithi, Katni | Nov 4, 2025 कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोला गोदाना में एक महिला के साथ सास-ससुर द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगा है शिकायत पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है जानकारी के अनुसार सुमन साहू पति गुड्डा साहू (24) निवासी ग्राम टोला गोदाना के साथ बुद्ध साहू पिता राम नाथ साहू एवं कमला बाई साहू पति बुद्ध साहू दोनों निवासी ग्राम टोला गोदाना ने मारपीट की है