बमोरी: पन्हेटी गांव: ट्रैक्टर में डीजल खत्म होने पर बड़े भाई ने छोटे भाई से की मारपीट
Bamori, Guna | Oct 8, 2025 पन्हेटी गांव में बीते रोज ट्रैक्टर का डीजल खत्म होने पर से बड़े भाई ने छोटे के साथ लात घुसे से मारपीट कर दी हैl फरियादी कमलेश पुत्र राम सिंह उम्र 18 साल की शिकायत पर से आरोपी राकेश पर मारपीट की धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया है l 8 अक्टूबर 2025 शाम 7: बजे मिली जानकारी के अनुसार फरियादी की शिकायत पर से आरोपी पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच l