बरहट: विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर बरहट उप स्वास्थ्य केंद्र और मलयपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन शिविर आयोजित
Barhat, Jamui | Sep 26, 2025 बरहट उप स्वास्थ्य केंद्र और मलयपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर शुक्रवार को परिवार नियोजन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। PSI प्रभारी सुनील कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अलका, काउंसलर संजीव कुमार और डॉ. रेखा कुमारी ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया। उक्त जानकारी 9 बजे दी गई।