बैतूल नगर: मोती वार्ड के फांसी खदान तालाब में नगर पालिका ने 'स्वच्छता ही सेवा' के तहत आमजन के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया
बैतूल सोमवार को नरपालिका प्रशासन की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सुबह 8 से 9 बजे तक मोती वार्ड के फांसी खदान तालाब के आस पास का क्षेत्र साफ किया ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन अलग अलग इलाकों में इस अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है इस कार्य ।e स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम जन बढ़चढ़ कर हिसा ले रहे है।