डेहरी: डेहरी के मथुरी छठ घाट पर अधिकारियों ने मतदाताओं से मतदान की अपील की
Dehri, Rohtas | Oct 27, 2025 डेहरी के मथुरी छठ घाट पर अधिकारियों ने मतदाताओं से किया मतदान की अपील। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे डेहरी के मथुरी छठ घाट पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डेहरी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लोगों से मतदान करने की अपील की गई।